पीडब्ल्यूडी का बनेगा नया लोगो

Lucknow News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के लिए नया ‘‘लोगो बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नया लोगो ऐसा बनाया जाए जो देखने में आकर्षक होने के साथ ही आमजनता की समझ में आसानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2020 05:50 PM
share Share
Follow Us on

-पीडब्ल्यूडी का बनेगा नया लोगो

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीआरआरआई और आईआईटी दिल्ली से प्रदेश में सड़कों पर सुरक्षा प्रबंधन के तहत रोड सेफ्टी आडिट की रिपोर्ट जल्द लेने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों के आधार पर सड़क हादसे कम हों इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

श्री मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के लिए नया ‘‘लोगो बनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नया लोगो ऐसा बनाया जाए जो देखने में आकर्षक होने के साथ ही आमजनता की समझ में आसानी से आ जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण का काम करने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि जहां कार्यालय के हिस्से टीन शेड में संचालित हैं वहां पर पक्के भवन बनाने की कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जाए। साथ ही विभाग के पुराने गेस्ट हाउसों के नवीनीकरण का कार्य भी शुरू करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें