Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPWD to Widen Roads from Behata to Sahihara Addressing Encroachment Issues

बेहटा से सहिहारा तक हटेंगे कब्जे, चौड़ी होगी सड़क

Lucknow News - लखनऊ में कुर्सी रोड पर बेहटा से सहिहारा तक की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी है, जिसमें 56 लाख रुपये खर्च होंगे। यह प्रक्रिया तीन महीने में पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग की सड़कें अतिक्रमण और अवैध कब्जे के कारण सकरी होती जा रही हैं। इसी क्रम में कुर्सी रोड स्थित बेहटा से सहिहारा तक की सड़कें भी सकरी हो गई हैं। जहां पर सड़क किनारे अवैध कब्जे और अतिक्रमण कर लिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी इस मार्ग पर करीब सात किलोमीटर की सड़कों को चौड़ीकरण करेगा। ताकि ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ ही वाहन चालकों का सफर आसान बनाया जा सके।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तीन जनवरी को बेहटा से सहिहारा तक सड़क को चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी गई है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई। सड़क चौड़ीकरण में करीब 56 लाख रुपये खर्च होंगे। तीन काम को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को तीन माह का समय दिया गया है। इसके पहले सड़क किनारे कब्जा जमाए लोगों से हटने के निर्देश दे दिए गए है, जिससे अवैध कब्जा जमाए लोग समय रहते जगह खाली कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें