Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPWD Initiates Improvements at Black Spots to Enhance Road Safety in Rural Areas

ग्रामीण सड़कों के हादसे वाले छह ब्लैक स्पॉट सुधरेंगे

Lucknow News - लखनऊ में, पीडब्ल्यूडी ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए छह ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इन मार्गों पर सुधार के लिए लगभग 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मरम्मत और साइनेज का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on

सफर में राहत- -पीडब्ल्यूडी ब्लैक स्पॉट के जंक्शनों पर सुधार के लिए तैयारी शुरू की

-छह ग्रामीण मार्गों पर सुधार के लिए करीब 69 लाख रुपये खर्च करेंगे

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

शहर ही नहीं देहात क्षेत्र की भी सड़कें वाहन सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। क्योंकि ग्रामीण की सड़कों पर भी सड़क हादसे लगातार हो रहे है। यह हादसे टूटी सड़कों और सड़कों पर गड्ढे होने और वाहन सवारों को तेज रफ्तार में वाहन चलाने से हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे छह सड़क मार्ग चिह्नित करते हुए छह ब्लैक स्पॉट घोषित किए गए हैं। अब उन्हें सुधारने की तैयारी हैं।

पीडब्ल्यूडी की ओर से सभी ब्लैक स्पॉट के जंक्शनों को सुधार करने के लिए चार जनवरी से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड-2 की ओर से ब्लैक स्पॉट जक्शनों को सुधारने की कवायद शुरू की गई है। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। चिह्नित की गई सभी ग्रामीण सड़कों को सुधारने के लिए करीब 69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

मरम्मत, सुधार और साइनेज के काम होंगे

टूटी, उखड़ी और गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत, सुधार और सड़क सुरक्षा के जुड़े साइनेज संबंधी काम होंगे। यह काम कार्यदायी संस्था को आगामी दो माह के भीतर पूरा करके देना होगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोका जा सके।

इन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारा जाएगा

-बिजनौर-सिसेंडी मार्ग में स्थित कमलापुर

-अजगैन-मलिहाबाद मार्ग में मसीढ़ा हमीर

-अजगैन-इटौजा मार्ग पर मसीढ़ा पेट्रोल पंप

-लखनऊ-मोहान मार्ग पर पौने तीन किमी.

-अजगैन-मलिहाबाद इटौजा मार्ग पर चैनेज

-अमौसी स्टेशन से मोहान मार्ग मौदा के पास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें