Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPWD Contractor Faces Backlash for Poor Road Construction in Nagaram

नगराम के गंगागंज मार्ग पर घटिया सड़क पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू

नगराम के गंगागंज में घटिया सड़क निर्माण के कारण ठेकेदार को समस्या का सामना करना पड़ा। घोडसारा मार्ग पर बनायी गई सड़क पर गिट्टियां उखड़ने लगीं। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। लोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Nov 2024 07:12 PM
share Share

नगराम के गंगागंज में घोडसारा मार्ग पर घटिया सड़क बनाना पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को महंगा पड़ गया। करीब तीन किलोमीटर सड़क पर लेपन का कार्य होने के बाद गिट्टियां उखड़ने लगी। मामले की जांच में घटिया किस्म के निर्माण सामग्री की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद शनिवार से दोबारा जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई करके पुन: सड़क बनाने का काम शुरू हो गया। दरअसल, एक माह पहले बनी घोडसारा गांव की 800 मीटर सड़क बनाई गई थी। जहां घटिया सामग्री होने के चलते गिट्टियां उखड़ने लगी। यह देख ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर घटिया निर्माण का वीडियो वायरल कर दिया। मौके पर लोक निर्माण विभाग खंड दो के आलाधिकारी पहुंचकर सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजा था। अधीशाषी अभियंता ने सड़क पर लेपन कार्य करवाने के लिए ठेकेदार को फटकार लगाई। इसके बाद ठेकेदार ने सड़क की दोबारा खुदाई कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया।

सड़क निर्माण के बजाए ठेकेदार ने सड़क का लेपन कार्य करा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क मानक के मुताबिक नहीं बनायी गई है, जिससे गिट्टियां उखड़ रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता अनूप मिश्रा और जेई अरविंद यादव मौके पर जाकर सड़क का सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा था। जेई अरविंद यादव ने बताया कि अभी टेस्टिंग रिपोर्ट फिलहाल नहीं आयी है, संबंधित ठेकेदार की ओर से लेपन कार्य गुणवत्ता युक्त न कराए जाने से अधीशासी अभियंता ने आठ सौ मीटर सड़क को दुबारा खोदकर बनाने के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें