Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsProtests Against Electricity Privatization Continue in Uttar Pradesh

55 साल के बिजली संविदा कर्मियों को हटाने का विरोध

Lucknow News - -निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का आंदोलन जारी लखनऊ, विशेष संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
55 साल के बिजली संविदा कर्मियों को हटाने का विरोध

-निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का आंदोलन जारी लखनऊ, विशेष संवाददाता

बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आंदोलित कर्मचारियों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित कर बिजली को निजी क्षेत्र में जाने से बचाने का संकल्प लिया। वहीं 55 वर्ष की आयु के संविदा कर्मियों को हटाने का भी विरोध किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बड़े पैमाने पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर अभियंताओं से चर्चा कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही है।

संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को सभी जिलों और परियोजना मुख्यालयों पर बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा। साथ ही प्रदेश में बिजली का निजीकरण हर हाल में रोके जाने का संकल्प लिया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 55 वर्ष की आयु के बाद संविदा कर्मियों को हटाए जाने के आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इन संविदा कर्मियों के सहारे क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था चल रही है। इनमें से कई संविदा कर्मी बिजली व्यवस्था बनाए रखने हेतु दुर्घटना में अपंग हो गए हैं। किसी का हाथ कट गया है, किसी का पैर कट गया है या दुर्घटना में शरीर के अन्य भागों को क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि निजीकरण के लिए पावर कार्पोरेशन प्रबंधन संविदा कर्मियों को इस हालत में 55 वर्ष की आयु के बाद घर भेज रहा है। समिति ने इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

समिति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से आठ मुख्य अभियंताओं और तीन अधीक्षण अभियंताओं के वीआरएस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद कुछ और वरिष्ठ अभियंताओं के भी वीआरएस लेने की सूचना मिल रही है। संघर्ष समिति ने इसकी जांच के लिए सभी विद्युत वितरण निगमों में समिति का गठन किया है। गुरुवार को वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी, और अनपरा में विरोध प्रदर्शन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें