राजधानी में 19 को राज्यकर्मियों की वादा निभाओ रैली
-ईको गार्डेन में होने वाली रैली में प्रदेश भर से 10 हजार कर्मचारी शामिल होंगे
-पुरानी पेंशन बहाली और चतुर्थ श्रेणी पर नियुक्ति नहीं होने से नाराजगी बढ़ी
-ईको गार्डेन में होने वाली रैली में प्रदेश भर से 10 हजार कर्मचारी शामिल होंगे
पुरानी पेंशन बहाली समेत कर्मचारियों के अन्य मुद्दों पर निर्णय नहीं होने से नाराज उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने 19 फरवरी को ईको गार्डेन में वादा निभाओ रैली करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी शनिवार को लोक निर्माण विभाग के समीप स्थित प्रेरणा सदन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित संविदा व आउट सोर्सिंग भर्तियों को तत्काल बंद किए जाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरण आंदोलन का निर्णय किया गया है। इसके तहत देशभर में 21 से 27 फरवरी तक मुख्यालय से लेकर ब्लाक व तहसील स्तर तक गेट मीटिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 21 मई 2013 में पुरानी पेंशन बहाली के लिये पत्र लिखा गया था। उस समय उन्होंने हमारी मांग का समर्थन किया था परन्तु सत्ता में आने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री को कर्मचारी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराने के लिये वादा निभाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महासंघ संविदा और आउट सोर्सिंग पर की जा रही नियुक्तियों को तत्काल बंद किए जाने और नियमित पदों पर नियुक्ति करने और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की भी मांग कर रहा है। महासंघ के प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि रैली में प्रदेश भर से करीब 10 हजार से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।