याद किए गए फार्मेसी के जनक
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. एमएल सराफ के

लखनऊ, संवाददाता। भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. एमएल सराफ के 123वीं जयंती पर हजरतगंज सिविल अस्पताल में हुई गोष्ठी में उन्हें याद किया गया। संगोष्ठी में प्रो. सराफ के जीवन और उनके संघर्षों पर चर्चा की गई। प्रो. सराफ ने भारत में फार्मेसी शिक्षा को प्रारंभ कर उसे बढ़ाने में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस मौके पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, सिविल के प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिवजी कुशवाहा, चीफ फार्मेसिस्ट आनंद मिश्रा, रजनीश पांडेय, केके सचान, जेपी नायक, अशोक कुमार ने भारत में फार्मेसी शिक्षा के विकास पर व्याख्यान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।