Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPrivate Company Official Reports Electronic Device Installation and Phone Hacking in Home

घर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा कर परिवार पर रखे रहे नजर...

Lucknow News - - निजी कम्पनी के अधिकारी ने हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
घर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा कर परिवार पर रखे रहे नजर...

हुसैनगंज कोतवाली में निजी कम्पनी के अधिकारी ने घर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस इंस्टाल किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन हैक कर रखे है। घर में होने वाली हर गतिविधि को वह देख रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया। पर, सर्विलांस की जांच के बाद भी डिवाइस इंस्टाल किए जाने के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। सभी मोबाइलों को कोई दूसरा कर रहा कंट्रोल

माल एवेन्यू निवासी निजी कम्पनी के अधिकारी ने दावा किया कि उनके घर में किसी व्यक्ति ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा रखी है। घर के निजी पलों को भी वह देख रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल हैक हो चुके है। आरोपित ने परिवार में होने वाली गतिविधियों के बारे में भी मैसेज किया था। उसने लिखा की ‘आई कैन सी यू। यह मैसेज आने के बाद पीड़ित को घर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाए जाने का संदेह हुआ। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामप्रकाश गुप्त ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

खौफ के कारण कागज पर लिख करनी पड़ रही बात

पीड़ित के मुताबिक घर में बात करना भी मुश्किल हो गया है। खौफ के कारण वह लोग कागज पर लिख कर बात करने को विवश हैं। दावा है कि आरोपित कागज में लिखी गई बात को भी आसानी से पढ़ रहा है। 20 फरवरी को पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। जांच के दौरान घर से कोई डिवाइस नहीं मिली। इंस्पेक्टर रामप्रकाश गुप्त के मुताबिक अभी तक की जांच में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाए जाने की बात सही नहीं मिली है। मोबाइल हैक करने के आरोपों की जांच के लिए सर्विलांस और साइबर क्राइम टीम की मदद ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें