पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 368 आवेदकों को मिलेगा आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020 में पंजीकरण कराने वाले 368 आवेदकों को आवास मिलेगा। एलडीए वीसी ने लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे आवेदकों को आवंटन का निर्णय लिया है। 10 नवंबर को बारादरी लॉन में लॉटरी...
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले 368 आवेदकों को आवास मिलेगा। एलडीए वीसी ने लंबे अरसे से इंतजार कर रहे इन आवेदकों की मांग का संज्ञान लेते हुए उन्हें आवास आवंटित करने का निर्णय लिया है। 10 नवंबर को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लॉन में आवेदकों के नाम की लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि किस आवेदक को कहां और किस तल पर आवास मिलेगा। पीएम आवास योजना के प्रभारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शारदा नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण खोला गया था। वर्ष 2021 में पंजीकृत आवेदकों के मध्य लॉटरी कराकर भवनों के आवंटन की कार्रवाई की गई थी। इसमें कई आवेदक सफल नहीं हो पाए थे। इसमें से 10 प्रतिशत आवेदकों की वर्गीकृत प्रतीक्षा सूची तैयार कराई गई थी। इसमें से कुछ लोगों ने एलडीए में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पंजीकरण धनराशि वापस ले ली थी। कई आवेदक ऐसे थे, जिन्होंने पंजीकरण धनराशि वापस नहीं ली और उनके द्वारा भविष्य में आवास उपलब्ध होने पर आवंटन करने के संबंध में मांग की जा रही थी। वर्तमान में शारदा नगर विस्तार योजना के प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन पत्र प्राप्त न करने वाले 126 व बसंतकुंज योजना, सेक्टर-एन के 147 आवंटियों का आवंटन एलडीए वीसी ने निरस्त कर दिया था। इसके अलावा 95 आवंटियों ने स्वयं अपना आवंटन निरस्त कराकर पंजीकरण धनराशि वापस ले ली। इस तरह शारदा नगर विस्तार योजना में 207 व बसंतकुंज योजना में 161 आवास रिक्त हो गए हैं। इस पर वीसी ने प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को अवसर प्रदान करने का निर्णय लेते हुए उनको आवास आवंटित करने का निर्देश दे दिया है।
वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रतीक्षा सूची
रवि नंदन सिंह ने बताया कि एलडीए वीसी के आदेश के अनुपालन में 10 दिसंबर को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लॉन में सुबह 11 बजे से लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को पंजीकरण संबंधित अभिलेखों के साथ आना होगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्रतीक्षा सूची अपलोड कर दी गई है। आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
कोट:
लॉटरी का आयोजन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा। इसके लिए सभी आवेदकों को कॉल सेंटर व बल्क एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। इसके अलावा दिसंबर 2023 में प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराने वाले 9075 आवेदकों की सूची सत्यापन के लिए डूडा भेजी गई थी, जिसमें से 7483 पात्र आवेदकों की सूची आ गई है। जल्द ही इसकी भी लॉटरी करवाई जाएगी।
प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।