महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ भी हो गया तैयार
Lucknow News - प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के साथ लखनऊ ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएँ बढ़ाई हैं। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरों में अतिरिक्त बिस्तर, सार्वजनिक शौचालय, और साफ-सफाई की व्यवस्था की...
प्रयागराज में आज से शुरू हुए महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ भी तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि महाकुंभ से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने दिव्य और भव्य श्रीराम लला मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे। यह लखनऊ होते हुए ही जाएंगे, यहां से गुजरने के दौरान उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम ने उनकी सुविधा के लिए रैन बसरों में अतिरिक्त बिस्तर, सार्वजनिक शौचालय आदि की व्यवस्था की है। आयोध्या मार्ग को संजाने और संवारने का काम चल रहा है। जो कि कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रयागराज से सड़क मार्ग से अयोध्या जाने वाले अधिकतर श्रद्धालु पेट्रोल पंप पर रुक कर वॉश रूम का प्रयोग करते हैं। कुछ रास्ते में पड़ने वाले ढाबे और रेस्टारेंट में इस सुविधा का प्रयोग करते हैं। ऐसे में प्रयागराज से लखनऊ में प्रवेश करने वाले और अयोध्या मार्ग तक के सभी पेट्रोल पंपों, ढाबों और रेस्त्राओं को वॉश रूम स्वच्छ रखने की हिदायत दी गई है। वहां सुविधाओं की कमी न हो, यह भी ध्यान रखने को कहा गया है। संबंधित जोनल अधिकारियों को समय-समय पर इसका निरीक्षण करने को भी कहा गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा थ्री सीटर पुरुष, थ्री सीटर महिला, एक सीटर दिव्यांग, एक यूरिनल प्वाइंट और दो-दो वॉश रूम वाले पांच अस्थाई शौचालय स्थापित कर दिए गए हैं। यह अहमामऊ चौराहा, पारा तिकोनिया के पास, बुद्धेश्वर चौराहा के पास मोहान रोड मुख्य मार्ग एवं आगरा एक्सप्रेस वे के मिलान बिंदु और रायबरेली रोड पर पीजीआई गेस्ट हाउस के पास स्थापित किए गए हैं। प्रयागराज से लखनऊ में प्रवेश करते और अयोध्या के लिए जाने तक के मार्ग पर सभी स्ट्रीट लाइटें सहीं की जा रही हैं। जिन-जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, वहां लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस मार्ग पर, बस अड्डा, रेलवे स्टेशनों के पास बने रैन बसेरों में अतिरिक्त कंबल आदि की व्यवस्था की गई है। यहां पर नियमित अलाव जलाने के भी निर्देश हैं। अयोध्या मार्ग सहित नगर के प्रमुख स्थानों पर महाकुंभ को लेकर वॉल पेटिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। यह सब कार्य कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।