Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPreparations for Historic Mohammadi Procession in Lucknow on September 16

जुलूस ए मोहम्मदी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं

लखनऊ में 12 रबी उल अव्वल के जलसों और जुलूस की तैयारियों के लिए ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की बैठक हुई। जुलूस-ए-मोहम्मदी 16 सितंबर को होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना शाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Sep 2024 09:02 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता 12 रबी उल अव्वल के जलसों और जुलूस की तैयारियों को लेकर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से फरंगी महल के कार्यालय में जुलूस के जिम्मेदार और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जुलूस के दौरान पुख्ता इंतजाम किए जाने किये जाने की अपील की गई। जुलूस-ए-मोहम्मदी 16 सितम्बर को निकाला जाएगा।

मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी शहर का कदीम और तारीखी जुलूस है। जिसमें बड़ी तादाद में लोग अपने-अपने इलाकों से पूरे जोश और जज्बे के साथ दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना शाह पहुंच कर भारी तादाद में शिरकत करते है, इसलिए सभी अनजुमनों के रास्ते के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाएं । उन्होंने लोगों से दरखास्त की कि वह दरगाह शाहमीना से अपने बैनर और झंडों के साथ इश्के रसूल में डूबकर सलातो सलाम , नात शरीफ पढ़ते हुए इत्तेहाद ओ अमन ओ गुलामी ए रसूल का मुजाहिरा करते हुए हर साल की तरह जुलूस में शिरकत करें। किसी दूसरे को किसी प्रकार की तकलीफ न पहुंचने दें। ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी कोई नया जुलूस नहीं बल्कि बहुत कदीम जुलूस है जो फरंगीमहल के बुजुर्ग अलिम ए दीन मुफ्ती अतीक मिया फरंगी महली की कयादत में निकलता है। सैयद अहमद नदीम ने कहा कि अपने मोहल्लों और इलाकों से हजरत मखदूम शाहमीना शाह में 10.30 बजे तक पहुंच जाएं। 12.30 बजे दरगाह से मरकजी जुलूस ए मोहम्मदी बरामद हो कर ज्योतिबा फुले पार्क में पहुंच कर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी में परिवर्तित हो जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें