Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPre-Wedding Shoot Prices Slashed to 8000 at Parks in Lucknow

जनेश्वर मिश्र पार्क, रिवर फ्रंट में प्री वेडिंग शूटिंग का शुल्क घटा

Lucknow News - जनेश्वर मिश्र पार्क, रिवर फ्रंट और डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में प्री वेडिंग शूटिंग की कीमतें घटाकर 8000 रुपये कर दी गई हैं। पहले यह शुल्क 17900 रुपये था। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

जनेश्वर मिश्र पार्क, रिवर फ्रंट और डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में प्री वेडिंग शूटिंग सस्ती हो गई है। पहले इसके लिए लोगों को 17900 रुपये देने पड़ते थे। अब इसे आठ हजार रुपये कर दिया गया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। एलडीए के जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट और डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क में लखनऊ ही नहीं, आस-पास के जिले से भी लोग प्री वेडिंग शूट कराने आते हैं। शुल्क अधिक होने से लोग वापस चले जाते थे। शूटिंग के लिए तीन-चार लोकेशन बुक कराने पर लाखों रुपये खर्च हो जाते थे। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद उन्होंने शुल्क कम कर दिया। अब इन तीनों पार्कों में प्री वेडिंग शूटिंग के लिए केवल आठ हजार रुपये देना होगा। एलडीए के उद्यान अधिकारी इमरान ने बताया कि सभी जगह एक समान शुल्क किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें