स्थापना दिवस पर पीआरडी जवानों ने पहली बार फहराया अपना झंडा

प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) के स्थापना दिवस पर बुधवार को पीआरडी जवानों ने 70 वर्षों में पहली बार अपना झंडा फहराया। इसके साथ ही जवान परेड़ में शामिल हुए और शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2019 08:13 PM
share Share

प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) के स्थापना दिवस पर बुधवार को पीआरडी जवानों ने 70 वर्षों में पहली बार अपना झंडा फहराया। इसके साथ ही जवान परेड़ में शामिल हुए और शपथ ली।

पुरानी जेल रोड स्थित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के महानिदेशलय परआयोजित कार्यक्रम में युवा कल्याण के विशेष सचिव अनुराग पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित व अनुमोदित पीआरडी ध्वज को फहराया। उन्होंने परेड़ की सलामी ली। इस मौके पर विशेष सचिव ने कहा कि सरकार ने पीआरडी जवानों का बजट और भत्ते में इजाफा किया है। सरकार जवानों की समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान कर रही है। उप निदेशक अजातशत्रु शाही, ने जवानों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उप निदेशक सीपी सिंह, शिल्पी पांडे, मेघना सोनकर मौजूद रहे।

1948 में हुआ था पीआरडी का गठन

प्रांतीय रक्षक दल का गठन दी यूनाइटेड प्रोविंसिस रक्षक दल अधिनियम 1948 के तहत किया गया था। अधिनियम 11 दिसम्बर 1948 को उत्तर प्रदेश के सरकारी गजट में प्रकाशित होकर प्रभावी हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें