निगोहां में 50 घंटे बाद बिजली बहाल हुई
निगोहां में शुक्रवार शाम को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के बाद बिजली 50 घंटे बाद बहाल हुई। हाईटेंशन लाइन में खराबी के कारण बिजली ठप हो गई थी। विभाग की टीमें कई बार प्रयास करने के बाद रविवार को सुधार...
निगोहां में शुक्रवार शाम को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के बाद ठप हुई बिजली 50 घंटे बाद बहाल हुई। बारिश के दौरान निगोहां उपकेंद्र को आने वाली हाईटेंशन लाइन में कई जगह खराबी आ गई थी। इसके बाद विभाग की टीम पेट्रोलिंग करने पहुंची किंतु निगोहां से बछरावां के बीच अधिक दूरी होने से यह लाइन शनिवार को भी नहीं बन सकी थी। वहीं रविवार को समेसी, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज तथा निगोहां की चार टीमों को लगाया गया तब जाकर करीब 24 ब्लास्ट हुए इन्सुलेटर और 6 जगह उड़े हुए जम्फरों को सही किया जा सका। साथ ही अंडरग्राउंड जली केबल को भी बदला गया। इस दौरान इलाका पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इलाके के आंशिक क्षेत्र को मोहनलालगंज से जोड़ा गया था। वहीं उपभोक्ता लगातार डबल सोर्स से विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।