Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPower Outage in Indira Nagar and Vrindavan Due to RDS Scheme Cable Replacement

आज लखनऊ के कई इलाकों की बत्ती गुल रहेगी

आरडीएसएस योजना के अंतर्गत इंदिरा नगर सेक्टर 25 और वृंदावन में जर्जर केबल और खंभों के बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 08:08 PM
share Share

आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर एबीसी केबल और खंभों को बदलने के चलते शुक्रवार को इंदिरा नगर के सेक्टर 25 में उपभोक्ताओं को सुबह दस बजे से पांच बजे तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। वहीं वृंदावन के मानसरोवर में जर्जर एलटी लाइनों को बदलने का काम भी किया जाएगा, इसके तहत सुबह दस बजे पांच बजे तक बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। पुरनिया सीतापुर महायोजना फीडर पर केबल चढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी। वहीं रहीम नगर के जानकीपुरम विस्तार में पेड़ों की डालों की कटाई छंटाई का काम किया जाएगा। इसके तहत सुलभ आवास के आसपास और मुख्य मार्ग की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं रेलवे क्रासिंग के फीडर 7, 8, 9 फीडरों पर साफ सफाई का काम किया जाएगा, जिसके चले सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बत्ती गुल रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें