आज लखनऊ के कई इलाकों की बत्ती गुल रहेगी
आरडीएसएस योजना के अंतर्गत इंदिरा नगर सेक्टर 25 और वृंदावन में जर्जर केबल और खंभों के बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। अन्य...
आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर एबीसी केबल और खंभों को बदलने के चलते शुक्रवार को इंदिरा नगर के सेक्टर 25 में उपभोक्ताओं को सुबह दस बजे से पांच बजे तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। वहीं वृंदावन के मानसरोवर में जर्जर एलटी लाइनों को बदलने का काम भी किया जाएगा, इसके तहत सुबह दस बजे पांच बजे तक बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। पुरनिया सीतापुर महायोजना फीडर पर केबल चढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी। वहीं रहीम नगर के जानकीपुरम विस्तार में पेड़ों की डालों की कटाई छंटाई का काम किया जाएगा। इसके तहत सुलभ आवास के आसपास और मुख्य मार्ग की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं रेलवे क्रासिंग के फीडर 7, 8, 9 फीडरों पर साफ सफाई का काम किया जाएगा, जिसके चले सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।