Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPower failure in Laplace Colony people craving water

लाप्लास कॉलोनी में बिजली गुल, पानी को तरसे लोग

लेसा के क्लाइड रोड उपकेंद्र की लाप्लास कॉलोनी में सोमवार को सुबह सात बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। सुबह के वक्त बिजली न आने से लोग बिलबिला गये। उन्होंने उपकेंद्र से लेकर कॉल सेंटर तक फोन किया, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 July 2020 09:51 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालेसा के क्लाइड रोड उपकेंद्र की लाप्लास कॉलोनी में सोमवार को सुबह सात बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। सुबह के वक्त बिजली न आने से लोग बिलबिला गये। उन्होंने उपकेंद्र से लेकर कॉल सेंटर तक फोन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज लोग उपकेंद्र पहुंच गये। इसके बाद कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने पहुंचे। अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि फीडर ब्रेकडाउन हो गया था। जिसे ठीक करके 10.45 बजे बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज में दोपहर में एक घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। बिजनौर व नगराम में बिजली ठप बिजनौर के भगवतीपुरम में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही। वहीं नगराम के समेसी उपकेंद्र में शाम सात बजे धमाका हो गया। इससे मीरकनगर, करोरा, हरदोईया सहित करीब 200 गांव में अंधेरा छा गया। इसके अलावा आलमबाग, आशियाना, मोहनलालगंज, निगोहां, काकोरी, पारा, फैजुल्लागंज और बीकेटी सहित कई इलाकों में दिनभर बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। मटियारी में आज बिजली बंद रहेगीचिनहट उपकेंद्र के मटियारी में मंगलवार को दिन में 11 से एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि पेड़ की कटाई-छटाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें