काकोरी में चार दिन से बिजली संकट, गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र घेरा
Lucknow News - काकोरी के चकपरेवा गांव में चार दिनों से बिजली संकट के खिलाफ लोगों ने एफसीआई उपकेंद्र का घेराव किया। चोरों ने एबीसी केबल चुरा ली थी, जिससे 35 घरों की बिजली बंद हो गई थी। ग्रामीणों ने अधिकारियों से...
काकोरी के चकपरेवा गांव में चार दिनों से बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने बुधवार को एफसीआई उपकेंद्र का घेराव किया। नाराज लोगों ने बिजली इंजीनियरों के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया। चकपरेवा गांव निवासी सुग्रीव ने बताया कि रविवार आधी रात अज्ञात चोर चार पोल की एबीसी केबल चोरी कर ले गए थे। चार दिनों से लगातार उपकेंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी से नाराज होकर लगभग दो दर्जन उपभोक्ताओं के साथ उपकेंद्र पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार ने बताया कि चकपरेवा गांव में 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से चार पोल की एबीसी केबल चोरी कर ले गए थे, जिससे 35 घरों की सप्लाई बाधित हो गई थी। इस संबंध में काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। नई एबीसी केबल बांधकर विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।