पावर कॉरपोरेशन सीधे करें संविदाकर्मियों का भुगतान
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने रविवार को राजाजीपुरम स्थित जय जगत पार्क में बैठक की। इस मौके पर संगठन के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा सीधे...
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने रविवार को राजाजीपुरम स्थित जय जगत पार्क में बैठक की। इस मौके पर संगठन के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने पावर कॉरपोरेशन द्वारा सीधे संविदाकर्मियों को वेतन का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ खाते की केवाईसी न किए जाने के कारण बिजली के संविदा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा पैसे का लाभ संविदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को 8 घंटे 26 दिन के वेतन का भुगतान किया जाता है, जबकि अधिकांश जगहों पर 12 घंटे 30 दिन कार्य लिया जा रहा है। संगठन द्वारा जल्द अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन दिलाने की मांग सहायक श्रम आयुक्त से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।