Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Corporation s Vigilance Team Catches 20 Electricity Thieves in Lucknow Raids

विजिलेंस की टीम ने पुराने लखनऊ में 20 बिजली चोर पकड़े

Lucknow News - शुक्रवार को पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस टीम ने पुराने लखनऊ में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 97 घरों की जांच की और 20 बिजली चोरों को पकड़ा, जिनमें से कई घरों से बड़ी मात्रा में बिजली चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
विजिलेंस की टीम ने पुराने लखनऊ में 20 बिजली चोर पकड़े

बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को पावर कॉरपोरेशन के विजिलेंस टीम ने पुराने लखनऊ में कई घरों में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान में 20 बिजली चोरों को रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान पुराने लखनऊ में विजिलेंस की टीम ने चौक, रेजीडेंसी और ठाकुरगंज में 97 घरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 20 घरों से 31.60 की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा विजिलेंस की टीम बीकेटी कमलापुर में उपभोक्ता जियाउद्दीन के घर में कटिया से 5.316 की बिजली चोरी पकड़ में आई। इसके साथ ही डालीगंज में मीटर बाईपास करके रियाजुद्दीन के घर से सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। नबीउल्लाह रोड नई बस्ती निवासी मुन्नी के घर से मीटर बाई से 6 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें