डाकपाल ने लेजर में हेरफेर कर छह लाख उड़ाए
Lucknow News - जानकीपुरम में ग्रामीण शाखा डाकपाल पर छह लाख 13 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। आरोपी ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रिकार्ड में गड़बड़ी की थी। विभागीय जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकीपुरम कोतवाली में पोस्टल विभाग में तैनात ग्रामीण शाखा डाकपाल के खिलाफ छह लाख 13 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रिकार्ड में गड़बड़ी की थी। सहायक अधीक्षक डाकघर उपमंडल शोभनाथ यादव के मुताबिक जानकीपुरम लेखा कार्यालय में दिनेश कुमार ग्रामीण शाखा डाकपाल थे। फरवरी 2019 से दिसंबर 2019 के मध्य आरोपी ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जमा हुए रुपयों में हेरफेर किया। इस अवधि के दौरान 44 लाख 97 हजार रुपये जमा दिखाए गए। जबकि खाते में केवल 40 लाख 71 हजार रुपये जमा थे। आरोप है कि डाकपाल ने लेजर में हेरफेर करते हुए छह लाख 13 हजार रुपये की इंट्री नहीं की थी। आरोपी डाकपाल ने पत्नी सुनीता, नौकर और उसकी पत्नी के खाते में हड़पी गई रकम जमा की थी। जिसे आरोपी से वसूला जा चुका है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।