Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPoor Shia Families to Be Settled on Vacant Land at Karbala Abbas Bagh in Lucknow

कर्बला अब्बास बाग में गरीब शियाओं को रहने के लिए देंगे जगह: कल्बे जवाद

लखनऊ में मौलाना कल्बे जवाद ने घोषणा की है कि कर्बला अब्बास बाग की खाली जमीन पर गरीब शियाओं को बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं हैं, वे आगामी रविवार को अपना आधार कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 09:57 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हरदोई रोड स्थित कर्बला अब्बास बाग की खाली पड़ी जमीनों पर गरीब शियाओं का बसाया जाएगा। ये एलान शुक्रवार को आसिफी मस्जिद में जुमा की नमाज के बाद मौलाना कल्बे जवाद ने किया।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कर्बला अब्बास बाग का प्रकरण कोर्ट में होने के बावजूद विरोधी लोग पुलिस की मदद से लगातार कब्जा कर रहे हैं। वक्फ की जमीन न खरीदी जा सकती है न बेची जा सकती है इसके बावजूद स्कूल से लेकर शादी लॉन तक बन गया जिसका किराया मिलता है। मौलाना जवाद ने कहा कि जब नाजायज कब्जे पुलिस नहीं रोक पा रही है तो हम तो जायज लोगों को कब्जा देने जा रहे हैं। मौलाना जवाद ने कहा कि ऐसे गरीब शिया जिनके पास रहने को कोई घर नहीं है वो सभी लोग आगामी रविवार को जोहर की नमाज (दोपहर) के बाद अपना आधार कार्ड लेकर आएं, उन्हें कर्बला अब्बास बाग की खाली पड़ी जमीन पर रहने की जगह दी जाएगी। जमीन का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। मौलाना ने कहा कि मामला कोर्ट में है अगर हम मुकदमा हार जाते हैं तो बसाए गए गरीब शियाओं को वहां से हटा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें