पॉलीटेक्निक: फार्माकोलॉजी विषय की परीक्षा की तारीख बदली
Lucknow News - लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत पॉलीटेक्निक छात्रों की विशेष बैक पेपर परीक्षा चल रही है। यह परीक्षा 23 दिसम्बर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगी। फार्माकोलॉजी विषय की परीक्षा अब 8 जनवरी के...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित पॉलीटेक्निक छात्रों की विशेष बैक पेपर परीक्षा जारी है। 23 दिसम्बर से शुरू हुई परीक्षा का समापन 13 जनवरी को होना है। बोर्ड ने इन परीक्षाओं में आंशिक बदलाव करते हुए फार्माकोलॉजी विषय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। विशेष बैक पेपर परीक्षा में फार्माकोलाजी विषय पेपर कोड 2606 की परीक्षा आठ जनवरी को द्वितीय पाली में प्रस्तावित थी। जिसे बदलकर अब 15 जनवरी को प्रथम पाली में कर दिया गया है। यह जानकारी बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही प्रदेश भर के सभी संस्थानों के प्रधानचार्य, निदेशक को निर्देश भी दिया गया है कि सभी छात्रों को बदली तिथि से अवगत करा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।