पॉलीटेक्निक की स्थगित परीक्षाएं तीन जनवरी से होंगी
Polytechnic's postponed examinations from January 3
पॉलीटेक्निक की स्थगित परीक्षाएं अब तीन जनवरी से होंगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध से फैली अराजकता के चलते पॉलीटेक्निक परीक्षाएं निरस्त हुई थीं। यह परीक्षाएं 20 से 26 दिसंबर के बीच होनी थी। अब परिषद ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
परिषद कार्यालय में मंगलवार परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें परीक्षा के नए शेड्यूल की रूपरेखा तैयार हुई। परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक परीक्षा समिति ने निरस्त परीक्षाओं को अब तीन जनवरी से आठ जनवरी तक कराने का निर्णय लिया है। परिषद ने इसकी सूचना सभी परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। उन्होंने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। केवल विशेष बैक पेपर वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा बाकी है। इसमें प्रदेश भर से करीब 17 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन सात केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं
राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ
लखनऊ पॉलीटेक्निक लखनऊ
राजकीय पॉलीटेक्निक गोरखपुर
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक वाराणसी
राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर
डीएन पॉलीटेक्निक मेरठ
राजकीय पॉलीटेक्निक गाजियाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।