पॉलीटेक्निक: विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी, संस्थान भराएगा एग्जाम फार्म
Lucknow News - पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा 20 दिसम्बर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और विशेष बैक पेपर की परीक्षाएं मुख्य परीक्षा से पहले...
-20 दिसम्बर से सात जनवरी तक दो पालियों में होगी परीक्षा -विशेष बैक पेपर और बैक पेपर परीक्षा पहले हो सकती है
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2024 का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तारीखे भी आ गई हैं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत प्रदेश भर में संचालित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 20 दिसम्बर से परीक्षा शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रथम, तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसम्बर से शुरू होकर सात जनवरी तक होंगी। विषम सेमेस्टर परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में होंगी। इस वर्ष पॉलीटेक्निक के प्रथम सेमेस्टर छात्रों की परीक्षा नए पाठ्यक्रम के अनुसार होंगी। पॉलीटेक्नि विषम सेमेस्टर परीक्षा में तकरीनब दो लाख 80 हजार छात्र हैं। जिनमें से फार्मेसी के छात्रों के छात्रों का प्रवेश पूरे नहीं होने की वजह से फार्मेसी का परीक्षा का कार्यक्रम नही जारी किया गया है। बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। विषम सेमेस्टर की परीक्षा 20 से शुरू होंगी। वहीं विशेष बैक पेपर, और बैक पेपर की परीक्षाएं मुख्य परीक्षा से पहले कराने की योजना है।
-30 तक भरे परीक्षा फार्म
पॉलीटेक्नि विषम सेमेस्टर, विशेष बैक पेपर के परीक्षा फार्म 30 नवम्बर तक भरें जाएंगे। सेमेस्टर परीक्षा फार्मएवं अंकतालिका शुल्क 420 प्रति विषम, विशेष बैक पेपर परीक्षा फार्म एवं अंकतालिका शुल्क 370 रुपए प्रति विषय देना होगा। वहीं वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्रों के एक या दो विषय में बैक होने पर प्रत्येक विषय के फार्म शुल्क 200 रुपए प्रति छात्र देय होगा। दो विषयों से अधिक बैक होने पर प्रत्येक विषय 100 रुपए की दर से अतिरिक्त देय होगा। परीक्षा फार्म छात्र अपने संस्थान के माध्यम से भर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।