Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolytechnic apply up to 25 for entrance examination

पॉलीटेक्निक : प्रवेश परीक्षा के लिए 25 तक करें आवेदन

लखनऊ। निज संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 March 2020 07:48 PM
share Share

लखनऊ। निज संवाददाता पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए अप्रैल में होने वाली प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 25 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था। बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इसका समय बढ़ा दिया है। परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक 26 और 27 अप्रैल को प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इसमें इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के अभ्यर्थियों की परीक्षाएं लिखित में होंगी जबकि ग्रुप बी से ग्रुप-के तक की परीक्षाएं 27 अप्रैल को ऑनलाइन होंगी। अभी तक डिप्लोमा करने वाले 2.43 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं जबकि फॉर्मेसी में 53 हजार आवेदन आ चुके हैं। ऑनलाइन होने वाली परीक्षा के लिए 38 हजार आवेदन आए हैं। एसके वैश्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद 21 मई को परिणाम घोषित होंगे और दो जून से काउंसलिंग शुरू होगी। 26 मार्च से करा सकेंगे संशोधन परिषद सचिव के मुताबिक 25 मार्च के बाद तिथि नहीं बढ़ेगी। आवेदन के लिए यह आखिरी मौका होगा। फॉर्म जमा करने के बाद 26 से 29 मार्च के बीच परीक्षार्थी फॉर्म में नाम समेत कोई भी संशोधन कर सकेंगे। 29 मार्च के बाद भरे गए फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी को सुधारा नहीं जा सकेगा। रिकार्ड के मिलान में गड़बड़ी पाने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रमाणपत्र रखें तैयार परिषद सचिव ने परीक्षार्थियों से अपने प्रमाणपत्रों को तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का आरक्षण बदला है वह अपने नए प्रमाणपत्र बनवा लें। दाखिले के समय कोई बहाना नहीं चलेगा। इसके अलावा अन्य प्रमाणपत्रों की प्रतियां भी करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें