पॉलीटेक्निक में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Annual Sports Day In PolyTechnic

हिन्दुस्तान टीम लखनऊMon, 8 Jan 2018 09:21 PM
share Share

राजकीय पॉलीटेक्निक ब्वॉयज में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जोर शोर से हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद प्राविधिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने हवा में गुब्बारे छोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद प्राविधिक शिक्षा निदेशक कफील अहमद ने भी हवा में गुब्बारा छोड़ा।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ। राष्ट्रगान के बाद सुशोभित गीतों के साथ पॉलीटेक्निक संस्थान की छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ नृत्य, नाटक भी प्रस्तुत किए। इससे पहले पॉलीटेक्निक के सभी सदनों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा गया।

प्रतियोगिताओं की कड़ी में सबसे पहले बालक वर्ग की 800 मीटर की रेस का आयोजन हुआ। इसमें नीरज कुशवाहा(तृतीय वर्ष सिविल) ने बाजी मारी। इसके बाद बालिका वर्ग की 800 मीटर की रेस में गत वर्ष संस्था चैंपियन रही आरती भारती(तृतीय वर्ष सिविल) ने अपनी जीत का परचम लहराया। इस मौके पर आईआरडीटी निदेशक आरसी राजपूत, मध्य जोन के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह, पॉलीटेक्निक प्रधानाचार्य जानबेग लोनी, हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य यूसी बाजपेई, संस्थान विभागाध्यक्ष समेत हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें