हीवेट खेलकूद प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिकल बच्चों का दबदबा
Annual Sports Day in Hewett
- सुभाष चंद्र यादव ने पांच एवं दीक्षा यादव ने चार गोल्ड हासिल कर लहराया परचमलखनऊ। निज संवाददाताहीवेट पॉलीटेक्निक में शिक्षा के साथ छात्रों में गुणात्मक सुधार के लिए शुरू हुई दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार समापन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन भी बच्चों में गजब का उत्साह व जोश देखने को मिला। पॉलीटेक्निक के चारों सदनों से बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ रेस के साथ हुआ। पुरुष वर्ग की दौड़ का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। वार्षिक खेलकूद के आयोजन पर छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिनमें 100 मी. से लेकर 1500 मी. दौड़, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, लॉग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो शामिल थीं। प्रतियोगिता में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्रा वर्ग में दीक्षा यादव को चार गोल्ड मेडल के साथ चैम्पियन ट्राफी से नवाजा गया, जबकि पुरुष वर्ग में सुभाष चंद्र यादव ने पांच गोल्ड हासिल कर अपना परचम लहराया। छात्र एवं छात्रा वर्ग में दोनों को चैम्पियन ट्राफी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संयुक्त सचिव(सेवानिवृत्त) एसएस अग्निहोत्री ने 500 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रबंध समिति से डॉ. सुधाकर अस्थाना तथा संजय कुमार व राजेश सदस्य के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता के समापन पर पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य यूसी बाजपेई ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।