Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolice will send notice to accused Pushpendra and Shailaja for questioning

आरोपी पुष्पेन्द्र और शैलजा को पूछताछ के लिये नोटिस भेजेगी पुलिस

निजी कम्पनी बेसिल के अफसरों के आज बयान लेगी पुलिस रविवार को कार्यालय बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 May 2021 07:52 PM
share Share

निजी कम्पनी बेसिल के अफसरों के आज बयान लेगी पुलिस

रविवार को कार्यालय बंद होने की वजह से सम्पर्क नहीं कर सकी

पार्थ के पिता ने शनिवार को इंदिरानगर थाने में दर्ज कराया था मुकदमा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

सरकार के सोशल मीडिया सेल में तैनात पार्थ श्रीवास्तव को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपी उसके सीनियर पुष्पेन्द्र और शैलजा से पूछताछ के लिये पुलिस उन्हें नोटिस भेजेगी। पार्थ के परिवारीजनों से इन दोनों के मोबाइल नम्बर पुलिस को नहीं मिले हैं। लिहाजा, पुलिस सोमवार को मीडिया सेल के लिये संविदा पर कर्मचारी नियुक्त करने वाली कम्पनी बेसिल के कार्यालय में अफसरों से पूछताछ करेगी। इनसे पुष्पेन्द्र व शैलजा के मोबाइल नम्बर व पता भी मालूम किया जायेगा।

बेसिल कम्पनी ने ही इस सोशल मीडिया सेल में पुष्पेन्द्र, शैलजा व पार्थ समेत कई लोगों को संविदा पर नियुक्त किया था। इंदिरानगर निवासी पार्थ श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में सीनियर पुष्पेन्द्र व शैलजा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस आधार पर पार्थ के पिता रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने इन दोनों के खिलाफ पार्थ को आत्महत्या के लिये उकसाने की एफआईआर शनिवार को इंदिरानगर थाने में दर्ज करायी थी।

बेसिल कम्पनी के अधिकारियों से होगी पूछताछ

इंदिरानगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शैलजा व पुष्पेन्द्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। रविवार को कार्यालय बंद होने की वजह से पूछताछ नहीं हो सकी। इसकी विवेचना इंस्पेक्टर राम कुमार यादव को दी गई है। पुलिस सोमवार को बेसिल कम्पनी के कार्यालय जाकर पूरी जानकारी लेगी। शैलजा व पुष्पेन्द्र के अलावा अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी।

ट्वीट डिलीट करने की जांच होगी

पार्थ की बहन शिवानी श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि पार्थ की मौत के बाद रहस्यमय तरीके से उसके मोबाइल से टि्वटर हैंडल पर किये गये मैसेज को डिलीट किया गया था। यह किसने और क्यों किया ? इसकी भी जांच होनी चाहिये। इस बारे में पुलिस अफसरों का कहना है कि पार्थ के पिता रवीन्द्र नाथ ने अपनी तहरीर में इसका जिक्र नहीं किया है। हालांकि, आरोप लगाये गये हैं तो इस बारे में भी जांच की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें