बेवजह घूमने वालों पर सख्त होगी पुलिस
Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कोरोना कफर्यू की अवधि बढ़ने के साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने...
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
कोरोना कफर्यू की अवधि बढ़ने के साथ ही कमिश्नरेट पुलिस ने अब बेवजह घूमने वालों पर सख्ती करने का निर्णय लिया है। अभी तक पुलिस थोड़ा नरमी बरत रही थी। पर, दो दिन से शहर के प्रमुख स्थानों पर भीड़ ज्यादा दिखने लगी है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मातहतों से कहा है कि बेवजह सड़क पर निकल रहे लोगों का चालान किया जाये। हालांकि उन्होंने यह नसीहत भी मातहतों को दी कि चेकिंग के नाम पर किसी को परेशान न किया जाये।
पुलिस कमिश्नर ने मातहतों से यह भी कहा कि जिन लोगों को आवागमन में छूट दी गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई न की जाये। इसी कड़ी में सोमवार को कई चौराहों पर पुलिस चेकिंग अभियान चलायेगी। इसके अलावा कई स्थानों पर चाय व पान की दुकान भी खुलने की शिकायत मिली है जहां पर काफी भीड़ लगी रहती है। इस पर रोक लगाने का भी आदेश दिया गया है। कुछ व्यापारियों ने भी पुलिस अफसरों से शिकायत की थी कि कई जगह पर इस तरह की दुकानें खुलने से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।