जुआ खेलने के लिए डिलीवरी ब्वॉय ने रची लूट की साजिश
- घटनास्थल पर दोस्त को ले जाकर किया था नाटकीय रूपांतरण -डिलीवरी ब्वाय दोस्त समेत
निगोहां में कुशमौरा जंगल के पास शनिवार को डिलीवरी ब्वाय से हुई 72 हजार रुपये लूट का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने डिलीवरी ब्वाय श्रवण कुमार, उसके साथी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। तफ्तीश में पता चला कि श्रवण कुमार का वेतन कम था। दीपावली पर जुआ खेलने के लिए साथियों से साथ मिलकर खुद को लुटवाया था। लूट के 70 हजार रुपये, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार के मुताबिक एक हफ्ते पहले श्रवण कुमार ने अपने दोस्त नीरज के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। श्रवण कुमार नीरज और उसके साथी रवि को घटनास्थल पर ले गया था। वहां बताया था कि वह किस रास्ते से आएगा? नीरज और उसके दोस्त को किधर से आकर उसे रोकना है? कैसे लोडर चालक पर तमंचा तानकर बैग लूटना है? चालक को पीटना है? यह सब बताया था। उसी के अनुसार श्रवण से शनिवार शाम नीरज और रवि ने लूट की। श्रवण पुरानी जेल रोड चारबाग, नीरज ठाकुरगंज और रवि आलमबाग का रहने वाला है। श्रवण एक किराना कंपनी में नौकरी करता था। उसका वेतन 12-14 हजार रुपये था।
लूट के लिए दोनों ने लिया था नया सिम
एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि श्रवण कम वेतन के कारण जुआ नहीं खेल पाता था। इस लिए उसने नीरज के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। दोनों ने नया सिम खरीदा था। उससे दोनों ने आपस में सिर्फ तीन बार ही बात की थी। घटना के दिन तय समय पर श्रवण कुमार लोडर से चालक चंद्र कुमार के साथ किराने का सामान डिलीवरी करके और कलेक्शन लेकर लौट रहा था। इस बीच कुशमौरा गांव के पास नीरज और रवि ने ओवरटेक कर लोडर रोका। ड्राइवर पर तमंचा तान दिया था। उसे जमकर पीटा था। श्रवण को नहीं पीटा था। उससे सिर्फ बैग छीनकर भाग निकले थे। सर्विलांस टीम और फुटेज की मदद से तीनों को पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।