Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolice Raids RTO Office in Lucknow Arrests Four Suspected Agents

आरटीओ दफ्तर में पुलिस का छापा, चार संदिग्धों को पकड़ा

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में दलालों की दबंगई से तंग आरटीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 Oct 2024 11:19 PM
share Share

आरटीओ दफ्तर में पुलिस का छापेमारी, चार संदिग्ध दलालों को पकड़ा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में दलालों की दबंगई से तंग आरटीओ की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा। कार्यालय में पुलिस टीम के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गई। पुलिस ने परिसर और आसपास घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ भी की। वहीं चार लोगों को पुलिस उठाकर थाने भी ले गई, लेकिन रात नौ बजे पुलिस ने संदिग्धों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज कर हिदायत देकर छोड़ दिया।

ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण समेत अन्य सुविधाओं के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, लेकिन दलालों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कामों के लिए आवेदकों के दफ्तर पहुंचते ही दलाल उन्हें घेर लेते हैं और आवेदकों को ऑनलाइन व्यवस्था को टेढ़ी प्रक्रिया बताकर बरगलाते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को टेस्ट के दौरान फेल होने की बात कह कर भ्रमित करते हैं। लर्निंग से लेकर स्थाई लाइसेंस बनवाने में ऑनलाइन फीस जमा होती हैं, लेकिन दलाल आवेदकों को गुमराह कर उनसे पांच हजार तक वसूलते हैं। आरटीओ ने कार्यालय से दलालों को दूर करने के लिए पुलिस की मदद ली गई है। सोमवार की छापेमारी से वहां दलालों में भगदड़ मच गई। मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। उपस्थित रजिस्टर से कर्मचारियों का मिलान भी किया गया। आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि दलालों की बढ़ती सक्रियता को लेकर एक हफ्ते पहले जांच के लिए पुलिस को सूचना दी गई थी। दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, फीस भी ऑनलाइन जमा होती है। आवेदक किसी के बहकावे में न आएं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की थी। कुछ संदिग्ध मिले थे पर साक्ष्य नहीं थे। पूछताछ के बाद नाम और पता नोट कर उन्हें छोड़ दिया गया था। हिदायत भी दी गई कि बिना काम के वहां पर जमावड़ा न लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें