Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Raids Hookah Bar in Aliganj Three Arrested with 13 Hookahs

पेन्टा हाउस कैफे के हुक्का बार में छापा, 13 हुक्का मिले, तीन गिरफ्तार

Lucknow News - अलीगंज सेक्टर-बी के पेन्टा हाउस कैफे में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13 हुक्के, पाइप और फ्लेवर्ड तम्बाकू बरामद किया गया। पुलिस संचालक की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 Jan 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on

अलीगंज सेक्टर- बी स्थित पेन्टा हाउस कैफे में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी कर पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से 13 हुक्का, पाइप व फ्लेवर्ड तम्बाकू बरामद हुआ है। पुलिस हुक्का बार के संचालक की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को अलीगंज सेक्टर- बी स्थित पेन्टा हाउस कैफे में हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे। दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया गया। आरोपितों की पहचान मड़ियांव के आईआईएम रोड निवासी वीरेन्द्र कुमार, सीतापुर महमूदाबाद के नीरज व सुशांत गोल्फ सिटी हरिहरपुर के रुद्र प्रताप सिंह को पकड़ लिया गया। संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। हुक्का बार से बरामद सामान कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें