Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolice Officer Commits Suicide at Home Investigation Underway

हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात दरोगा ने घर में लगाई फांसी

हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात दरोगा थान सिंह चौहान ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार के अनुसार, वह शादी में शामिल होने अयोध्या गए थे और वापस लौटने पर इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:49 PM
share Share

हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात दरोगा थान सिंह चौहान (58) ने शनिवार को घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अलीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से एटा के मलावन सोनहार निवासी दरोगा थान सिंह चौहान त्रिवेणीनगर तृतीय स्थित घर में परिवार के साथ रहते थे। दो वर्ष पहले उनकी पदोन्नति हुई थी। वह उन्नाव के आसीवन थाने में तैनात थे। कुछ समय से लखनऊ हाईकोर्ट सुरक्षा से संबद्ध थे। पुलिस के मुताबिक बेटे विकास ने बताया कि मां रेखा के साथ वह और परिवार के कुछ लोग मामा के बेटे की शादी में शामिल होने अयोध्या गए थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे वह लोग घर पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। आवाज सुनकर दूसरे माले पर रह रही भाभी नीचे उतरी तो पिता थान सिंह भूतल पर बने बरामदे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटके हुए था। आनन-फानन में उन्हें फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल ले गए। पर तब तक उनकी जान जा चुकी थी। परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार वालों ने भी अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें