दरोगा के बुलावे पर देर से पहुंचा मजदूर तो पीट दिया
Lucknow News - मलिहाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा पर एक मजदूर ने मारपीट का आरोप लगाया है। मजदूर हीरालाल ने बताया कि दरोगा ने उसे बयान देने के लिए बुलाया और देरी पर मारपीट की। हीरालाल ने एसीपी से शिकायत की, जबकि...
मलिहाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा पर मजदूर ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्नाव भैसहरा निवासी मजदूर हीरालाल के मुताबिक छह अक्तूबर को आकाश, प्रदीप और नितिन ने हमला कर दस हजार रुपये लूटे थे। इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। रविवार को दरोगा अश्विनी सिंह ने बयान देने के लिए बुलाया था। वह कोतवाली पहुंचते, उससे पहले ही दरोगा ने लगातार आठ फोन किए। थाने पहुंचने पर दरोगा ने कहा कि इतनी देर से क्यों आए। इस पर हीरालाल ने केवल दस मिनट देरी होने की बात कही थी. जिसे सुन कर दरोगा तैश में आकर मारपीट करने लगे। यह आरोप लगाते हुए हीरालाल ने एसीपी मलिहाबाद से शिकायत की है। वहीं, एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दरोगा पर लगे आरोपों के संबंध में जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।