Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Investigates Aman Death in Custody Wife Roshni to Provide Statement

अमन की मौत में दो और पुलिस कर्मियों के नाम सामने आए

Lucknow News - विकासनगर में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। अमन की पत्नी रोशनी को बयान दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन उनकी तबियत ठीक न होने के कारण बयान अभी नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 Oct 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

- अमन की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने भेजा पत्र - विकासनगर में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत का मामला

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

विकासनगर गंजरहापुरवा में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश में शैलेंद्र के अलावा दो और पुलिस कर्मियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने उन्हें भी विवेचना में शामिल कर लिया है। पुलिस ने मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके साथ ही मामले के विवेचक ने अमन की पत्नी रोशनी को बयान दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा है। हालांकि हालत ठीक न होने के कारण रोशनी ने अभी अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।

सोमवार के दिन भी गहमा-गहमी का माहौल रहा। भाजपा, कांग्रेस और सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि रोशनी का बयान दर्ज होने के बाद ही आगे जांच विवेचना बढ़ेगी। इसके अलावा सीसी फुटेज आदि का अवलोकन किया जा रहा है। शैलेंद्र के अलावा दो अन्य पुलिस कर्मियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। उन्हें विवेचना में शामिल कर लिया गया है। इन्हें भी बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजी जा रही है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम 112 से पुलिस घटना के समय पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों का ब्योरा मांगा गया है। हालांकि शैलेंद्र के अलावा दो और पुलिस कर्मियों के नाम प्रकाश में आए हैं। रोशनी का बयान दर्ज होने के बाद पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस उपायुक्त उत्तरी आरएन सिंह के मुताबिक पुलिस टीम पार्क में जुए की सूचना पर पहुंची थी। सूचना पार्क के पास रहने वाली कमला ने दी थी। मामले की विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें