Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolice Encounter with Cattle Rustlers in Malihabad One Injured Three Escape

गोकशी में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन फरार

मलिहाबाद के कनार गांव में गोकशी के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी इश्तियाक घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पहले से गोकशी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 Oct 2024 08:06 PM
share Share

मलिहाबाद के कनार गांव में गोकशी कर फरार हुए बदमाशों की गुरुवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। कार से उतर कर भागते हुए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, तीन फरार हो गए। घायल को पुलिस अभिरक्षा में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश पर दो मुकदमे दर्ज है। एक मुकदमा गोकशी का दूसरा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का है। दोबारा गोकशी के इरादे से आए थे

एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 30 सितंबर को कनार गांव में गोकशी हुई थी। जिसमें हरदोई संडीला निवासी इश्तियाक ने साथी सुफियान, काकोरी निवासी वसीम और सआदतगंज निवासी मो. नदीम के साथ मिल कर अंजाम दिया था। वारदात कर फरार हुए आरोपियों की लोकेशन पुलिस ट्रैक कर रही थी। गुरुवार रात आरोपी दोबारा से गोकशी के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर एसीपी मलिहाबाद धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी और इंस्पेक्टर सुरेश सिंह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। देर रात बढ़ी गढ़ी गांव के पास कार सवारों को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की। जिसमें से एक गोली हरदोई सण्डीला निवासी इश्तियाक के दाहिने पैर में लगी। वह लड़खड़ा कर गिर पड़ा। इस बीच वसीम, नदीम और सुफियान भाग निकले। घायल को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशीला इंजेक्शन देकर करते थे वारदात

पूछताछ में इश्तियाक ने बताया कि वसीम और नदीम के बुलाने पर वह सुफियान के साथ लखनऊ आता है। घर के बाहर बंधे पशुओं को वह लोग नशीला इंजेक्शन देते हैं। इसके बाद हत्या कर मांस को उठा ले जाते हैं। एसीपी मलिहाबाद धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इश्तियाक के पास से तमंचा, कारतूस, कार और चापड़ मिला है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस को नहीं मिला बदमाश का पुराना इतिहास

मलिहाबाद में गोकशी करने के आरोप में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए इश्तियाक पर पहला मुकदमा 30 सितंबर को दर्ज हुआ था। यह तथ्य खुद पुलिस की तरफ से बताया गया। वहीं, गुरुवार रात पुलिस टीम पर फायरिंग करने की घटना के बाद दूसरा मुकदमा मलिहाबाद कोतवाली में लिखा गया। इसके अलावा इश्तियाक के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें