ठग ने रेस्टोरेंट में नाश्ताकर बाहर निकला और सिपाहियों के सामने स्कूटी से फरार
वडोदरा में करोड़ों की ठगी के आरोपित जालसाज विराज ने पुलिस कर्मियों के साथ नाश्ता करने के बाद स्कूटी से भाग निकला। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। जालसाज के पास...
वडोदरा से करोड़ों की ठगी का आरोपित पुलिस कर्मियों को एक रेस्टोरेंट में नाश्ता कराने के बाद शुक्रवार सुबह बाहर निकला और स्कूटी से भाग निकला। अब तक यह साफ नहीं कि स्कूटी किसकी थी। यह राजफाश पुलिस अधिकारियों की पूछताछ में अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने किया है। विराज ने अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के रुकने का बंदोबस्त एक लग्जरी होटल में कराया था। होटल में दो कमरे बुक कराए थे। एक में जालसाज विराज दो पुलिस कर्मियों के साथ रुका था। दूसरे में चार पुलिस कर्मी रुके थे। शुक्रवार सुबह जब जालसाज विराज त्रिवेदी सोकर उठा तो उसने अपनी शुगर की दवा मेडिकल स्टोर से लेने की बात कही। दो पुलिस कर्मी उसके साथ होटल के बाहर निकले। मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी गई। जालसाज विराज ने दवा खाने से पहले नाश्ता करने की बात कहकर रेस्टोरेंट में पुलिस कर्मियों को लेकर पहुंचा। तीनों ने वहां नाश्ता किया। नाश्ते के बाद उसने दवा खाई। इसके बाद जालसाज विराज बाहर निकला और पुलिस कर्मियों के सामने स्कूटी स्टार्ट कर भाग निकला। यह पुलिस कर्मी पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे पर वह हाथ नहीं लगा। इसके बाद वहां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह नहीं पता चला कि यह एक सुनियोजित प्लान के तहत हुआ या फिर पुलिसकर्मयिों ने कहानी गढ़ी। स्कूटी किसी की थी, किसने खड़ी की, चाबी उसके पास थी या लगी हुई थी। यह सब जांच का विषय है।
जानकारी होने पर अफसरों ने दरोगा गौरव चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हरीश कुमार, सिपाही मुकेश, रोहित और चालक बालेंद्र को फटकार लगाई। यह सभी पुलिस कर्मी लखनऊ जिला कारागार से 23 सितंबर को विराज को जेल से लेकर सरकारी वैन से गुजरात के भावनगर के लिए रवाना हुए थे। भावनगर में दर्ज ठगी के मामले में उसकी कोर्ट में पेशी थी। पेशी से लौटते समय पुलिसकर्मी और जालसाज सभी सात लोग 26 सितंबर की रात होटल में रुके थे। आरआई पुलिस लाइन चंद्र भान सिंह के मुताबिक जालसाज के साथ अभिरक्षा में गए दरोगा समेत छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही सभी को निलंबित कर दिया गया। लापरवाही के बिंदुओं की जांच की जा रही है। वडोदरा में फरार जालसाज विराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसे वहां की पुलिस तलाश कर रही है।
जालसाज के पास पहले से थी स्कूटी की चाभी
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि जालसाज विराज जब होटल से निकला तो उसके पास स्कूटी की चाभी थी। क्योंकि रेस्टोंरेट में खाने के बाद बाहर स्कूटी खड़ी मिली। बहाने से वह बाहर निकला पुलिस कर्मियों के सामने उसने स्कूटी में चाभी लगाई और फिर फरार हो गया। माना जा रहा है कि भावनगर में कुछ परिचितों ने मिलने के दौरान ही विराज स्कूटी की चाभी दी और उसे बता दिया था कि गाड़ी कहां खड़ी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।