Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPolice Custody Death Demands for Justice and Compensation Rise in Lucknow Case

अमन के परिवरीजन से मिले स्वामी प्रसाद मौर्या, कार्रवाई की मांग

लखनऊ में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के परिजनों को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। आरोपित पुलिस कर्मियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 Oct 2024 09:04 PM
share Share

- पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए अमन की पत्नी को दी सूचना लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

विकासनगर गंजरहापुरवा में पुलिस कस्टडी में अमन की मौत के मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या, पीड़ित परिवारीजन से मिले। उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दलित विरोधी बताया।

उन्होंने अमन के मृतक आश्रित को नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। इसके साथ ही कहा कि आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई। आरोप लगाया कि अधिकारी आरोपितों को बचाने में लगे हैं। उधर, परिवारीजन भी आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हैं। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि अमन की पत्नी रोशनी को बयान दर्ज कराने के लिए फिर कहा गया है। अभी तक वह उन्होंने बयान नहीं दर्ज कराया है। उनका बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना अभी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें