निशातगंज में ई-रिक्शा ड्राइवर को सिपाही ने पीटा,हंगामा
Lucknow News - - आरोपी सिपाही को चौकी से हटाया गया लखनऊ, संवाददाता। महानगर कोतवाली में तैनात सिपाही

महानगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने शनिवार को निशातगंज चौराहे के पास ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटा। यह आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में ई-रिक्शा ड्राइवर चौराहे पर जमा हो गए। सिपाही पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप मढ़ा। वहीं, मारपीट में चोटिल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। हंगामे की सूचना पर एसीपी महानगर और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। आरोपित सिपाही को चौकी से हटाने का भरोसा दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। डण्डा लेकर आया सिपाही, ड्राइवर पर किया हमला
ड्राइवर नूर अहमद के मुताबिक शनिवार सुबह करीब दस बजे वह निशातगंज पुल के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी चौकी में तैनात सिपाही जगपाल आ गया। डण्डे से सिपाही ने ड्राइवर नूर पर ताबड़तोड़ हमला किया। वह बेसुध होकर गिर पड़ा। अकारण ड्राइवर को पीट रहे सिपाही का साथी ड्राइवरों ने विरोध किया। भीड़ को जुटते देख आरोपित सिपाही वहां से भाग गया। इस बीच बड़ी संख्या में ई-रिक्शा ड्राइवर जमा होकर हंगामा करने लगे। घायल नूर अहमद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चौराहा जाम कर किया प्रदर्शन
पीड़ित ड्राइवर के मुताबिक जगपाल अक्सर अभद्रता करता है। कई बार ई-रिक्शा ड्राइवरों के साथ हाथापाई भी कर चुका है। नूर अहमद के साथ हुई मारपीट से गुस्साए ड्राइवरों ने निशातगंज चौराहा जाम कर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ड्राइवरों को सिपाही जगपाल के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
वर्जन
मारपीट करने के आरोप में सिपाही जगपाल को लाइन हाजिर किया गया है। आरोपों की विस्तृत जांच की जाएगी।
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।