Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Arrests Rs 15 000 Bounty Criminal for Land Fraud in Mohanlalganj

कॉलेज कर्मी की जगह दूसरे को खड़ा कर बेची जमीन, गिरफ्तार

Lucknow News - मोहनलालगंज पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार को गिरफ्तार किया है। उसने डीएवी कॉलेज के कर्मचारी की जमीन को फर्जी कागज के माध्यम से बेचा था। लव सिंह ने 28 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साथियों की मदद से डीएवी कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी की जमीन फर्जी कागज तैयार कर बेची थी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि लव सिंह डीएवी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। उनकी एक जमीन सरोजनीनगर के जैतीखेड़ा में है। दो फरवरी से पांच मार्च के बीच जमीन लव सिंह की जमीन बेची गई। जानकारी मिलने पर लव सिंह ने 28 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक जमीन बिकवाने वाले प्रापर्टी डीलर मोहित, धीरज और भगवती को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। वारदात में शामिल प्रापर्टी डीलर राजकुमार उर्फ लालचन्दन फरार था। जिस पर डीसीपी दक्षिण ने 15 हजार का इनाम रखा था। सोमवार को आरोपी राजकुमार को निगोहां रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें