शादी का झांसा देकर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों में निखिल यादव और उसके दोस्त शामिल हैं। किशोरी को मिलने के...
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। मंगलवार को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सुलतानपुर लम्भुआ निवासी गौरव, विपिन पाल और निखिल यादव को बसेरा एंक्लेव के पास से दबोचा गया। सभी लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं। पूछताछ में नितिन ने बताया कि बड़े भाई निखिल की दोस्ती रायबरेली निवासी किशोरी से थी। जिसे शादी करने की बात निखिल ने कही थी। आरोपी ने मुलाकात के बहाने किशोरी से दुराचार किया था। जिसका वीडियो रिकार्ड कर मुलाकात के लिए बसेरा स्थित कमरे पर बुलाया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक निखिल के बुलावे पर पहुंची किशोरी के साथ नितिन, विपिन और गौरव ने गैंगरेप किया था। विरोध करने पर किशोरी की वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि नितिन फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
बहन के घर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली है। बड़ी बहन सुशांत गोल्फ सिटी में रहती है। पीड़िता के मुताबिक जीजा की दोस्ती नितिन से थी। जो अक्सर मुलाकात के लिए घर आता था। इस दौरान ही आरोपी ने युवती से दोस्ती करने के बाद शादी का प्रस्ताव रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।