Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Arrest Five Members of Car Theft Gang Using Reprogramming Kit from Dubai

दुबई से की-प्रोग्रामिंग मशीन मंगा चोरी की चार कारें, पांच गिरफ्तार

Lucknow News - गोमतीनगर पुलिस ने दुबई से की-प्रोग्रामिंग किट मंगा कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पांच साल में 50 से अधिक वाहन चुराए हैं, जिनमें से चार कारें पुलिस ने बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

दुबई से की-प्रोग्रामिंग किट मंगा कर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाईस्कूल पास गिरोह ने पांच साल में 50 से अधिक वाहन चोरी की घटनाएं की है। आरोपी कार चोरी करने के साथ नम्बर प्लेट भी चुराते हैं। जिन्हें चोरी के वाहनों पर लगा कर नेपाल और बिहार में बेचते हैं। शहर से चुराई थी चार कार

एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि शनिवार को पकड़े गए गिरोह के सरगना कानपुर पनकी निवासी आदित्य सिंह, बिहार छपरा निवासी राजू यादव, गोपालगंज निवासी अमित कुमार सिंह, कानपुर पनकी निवासी विप्लव दिवाकर और प्रयागराज मऊअईमा निवासी विपिन केसरवानी को विपुलखंड के पास से गिरफ्तार किया गया। एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि छह अक्तूबर को गोमतीनगर मनोरमा अपार्टमेंट से अमेठी निवासी धर्मवीर सिंह की अर्टिगा कार चोरी हुई थी। जिसमें जीपीएस ट्रैकर लगा था। छह अक्तूबर को ही विपुलखंड तीन निवासी आशा सिंह की अर्टिगा कार की नम्बर प्लेट भी चोरी हुई थी। इसके अलावा दो अन्य वाहन भी गिरोह ने चुराए थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए चोर हाईस्कूल पास है।

पांच लाख खर्च कर ऑनलाइन पोर्टल से मंगाई की-रिप्रोग्रमिंग मशीन

सरगना आदित्य ने पुलिस को बताया कि अधिकांश वाहनों में कम्प्यूटीराइज की मैकेनिज्म होता है। ऐसे वाहनों को चुराने के लिए mk3.com से पांच लाख रुपये खर्च कर की-रिप्रोगामिंग मशीन और कनेक्टर मंगाए गए थे। जिस वाहन को चोरी करना होता है। उस ब्रांड की चाभी को मशीन की मदद से गिरोह के सदस्य तैयार करते हैं। जैमर का इस्तेमाल कर अलार्म को लॉक करने के बाद रिप्रोग्रामर की से गेट का लॉक खोला जाता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जिस ब्रांड की कार चोरी की जाती है। उसी ब्रांड की दूसरी कार की नम्बर प्लेट भी चुराते हैं। जिसके बाद चोरी के वाहनों पर लगी प्लेट के अदला-बदली कर बिहार और नेपाल में बेचा जाता है।

30 साल की उम्र में सरगना पर 19 मुकदमे

गिरोह का सरगना आदित्य है। जिसके खिलाफ गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा, विभूतिखंड, आशियाना और गोमतीनगर में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, गिरोह के सदस्य राजू, अमित, विपल्व और विपिन पर छह-छह मुकदमे हैं। पूछताछ में पता चला कि विपिन केसरवानी को 28 जुलाई 2022 में आगरा के कमलानगर एसओ विपिन कुमार गौतम ने दो लोगों संग गिरफ्तार किया था।

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भी मिली

इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के पास से चार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट मिली है। इसके साथ ही की-रिप्रोग्रामिंग मशीन, इलेक्ट्रानिक पैड, चार्जर, चुंबक, टूल बाक्स, डोर लॉक, ब्लैंक कि, बैट्री जम्पर केबल, नए स्टेयरिंग लॉक, नम्बर प्लेट रिपिट पंचिंग मशीन, 35 रिमोट-की, 7 की-सेंसर, 5 मेनुअल-की ओर 25 की-चिप मिली हैं। इसके अलावा गोमतीनगर से चोरी हुई अर्टिगा, विभूतिखंड से 28 अगस्त को चोरी हुई आकाश शुक्ल की क्रेटा कार और गोरखपुर से चोरी वेन्यू कार बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें