एसएससी परीक्षा में बैठाया था सॉल्वर,पांच साल बाद गिरफ्तार
सैरपुर पुलिस ने एसएससी परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले आरोपी राहुल कुमार को पांच साल बाद गिरफ्तार किया। 2019 में बिहार निवासी राहुल ने अपनी जगह कुमुदरंजन चौब को परीक्षा देने भेजा था। गिरफ्तारी पर 15...
सैरपुर पुलिस ने एसएससी परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले आरोपी को पांच साल बाद गिरफ्तार किया है। जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। इंस्पेक्टर जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में एसएससी/एमटीएस परीक्षा हुई थी। बिहार गया निवासी अभ्यर्थी राहुल कुमार ने अपनी जगह कुमुदरंजन को चौब को परीक्षा देने के लिए भेजा था। जिसे चेकिंग के दौरान सुभाषचंद्र बोस इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन में कार्यरत अनिल कुमार वर्मा ने पकड़ा था। कुमुदरंजन से पूछताछ में राहुल कुमार के बारे में जानकारी मिली थी। जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम था। जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।