Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊPM Kisan Samman Nidhi 4 985 49 Crore to 2 25 Crore Farmers on October 5

प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में आज पीएम मोदी भेजेंगे 4,985.49 करोड़ रूपये

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 Oct 2024 06:40 PM
share Share

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में शनिवार पांच अक्तूबर को 4,985.49 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम में शनिवार को देश भर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वेगॉल (वाशिम) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 2 करोड़ 25 लाख 91 हजार 884 किसानों को कुल 4,985.49 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे। इसके साथ ही 23.36 लाख लंबित किश्तों के 46.70 करोड़ रुपये का भुगतान भी किसानों के डेटा सुधार के बाद किया जाएगा। श्री शाही ने कहा कि योजना के आरंभ से जुलाई 2024 तक उत्तर प्रदेश में 17 किश्तों के माध्यम से किसानों को कुल 74,492.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसमें 2.76 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक बार इस योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने बताया कि 17वीं किश्त का वितरण प्रधानमंत्री ने बीते 18 जून को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में किया था, जिसमें 2 करोड़ 14 लाख 55 हजार 237 किसानों को 4,831.10 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अक्तूबर को पूरे देश के करीब 9.51 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,552 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

इस योजना से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। उ‌न्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे किसानों के लिए यह योजना एक बड़ी राहत है और सरकार की प्राथमिकता है कि उन्हें समय पर सहायता मिले, ताकि वे कृषि कार्यों में निरंतर जुटे रहें और प्रदेश की कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में निरंतर कामयाब हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें