एफडीआर तकनीक से बनी सड़कों की उत्तम पोर्टल से होगी निगरानी
Lucknow News - - 19 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में आकर समझी एफडीआर तकनीक लखनऊ,

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से बड़ी सड़कों की निगरानी अब उत्तम पोर्टल से होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तम पोर्टल की गुणवत्ता के बाद अब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय इसे अन्य राज्यों में भी लागू करने जा रहा है। बीते दिनों केंद्र सरकार के निर्देश पर 19 राज्यों के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश पहुंचे थे और उन्होंने इस तकनीक के बारे में जानकारी ली थी।
ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में एफडीआर तकनीक से 5860 किलोमीटर मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। इस तकनीक के इस्तेमाल से 1045.82 करोड़ रुपये की बचत की गई। इसके अतिरिक्त 700 लाख लीटर डीजल की बचत भी की गई, जिससे पर्यावरण संरक्षित किया गया। यूपी में आरआरडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम सड़क सर्वेक्षण एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए अनजुड़ी बसावटों का सर्वे किया जा रहा है, जिसमें लगभग 14800 बस्तियां शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।