मठ प्रबंधक की हत्या की सुपारी में दिया था प्लॉट
डालीगंज स्थित श्रीकबीर मठ के प्रबंधक धीरेंद्र दास पर गोली चलाने वाले शूटर गंगाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि धीरेंद्र दास की हत्या करने के एवज में उसे प्लॉट मिला...
डालीगंज स्थित श्रीकबीर मठ के प्रबंधक धीरेंद्र दास पर गोली चलाने वाले शूटर गंगाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि धीरेंद्र दास की हत्या करने के एवज में उसे प्लॉट मिला था। इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता आलोक वर्मा और सुधीर पाण्डेय को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हरदोई अतरौली निवासी गंगाराम दिल्ली के एक होटल में काम करता था। लॉकडाउन में नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद वह गांव लौट आया था। जहां उसकी मुलाकात आलोक वर्मा से हुई। गंगाराम के मुताबिक आलोक ने धीरेंद्र दास की हत्या करने की सुपारी उसे दी थी। साथ ही सुपारी के एवज में रुपये की जगह प्लॉट उसके नाम पर किया था। एडीसीपी के मुताबिक प्लॉट किसके नाम पर था इसकी जांच की जा रही है। वहीं, गंगाराम के मुताबिक धीरेंद्र दास ने ही आलोक वर्मा को प्लॉट दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।