Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPlasma therapy started in other six medical colleges after KGMU

केजीएमयू के बाद अन्य छह मेडिकल कालेजों में भी शुरू हुई प्लाज्मा थैरेपी

Lucknow News - प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। प्रदेश में लखनऊ के केजीएमयू के बाद छह अन्य मेडिकल कालेजों में भी प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो चुकी है। इसमें एसजीपीजीआई लखनऊ, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 29 July 2020 08:42 PM
share Share
Follow Us on

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश में लखनऊ के केजीएमयू के बाद छह अन्य मेडिकल कालेजों में भी प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो चुकी है। इसमें एसजीपीजीआई लखनऊ, एसएसपीएच नोएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर, एसएन मेडिकल कालेज आगरा और सन्तोष मेडिकल कालेज गाजियाबाद शामिल हैं। इनमें अस्पताल में भर्ती कोरोना सें गम्भीर रूप से संक्रमित 75 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा.रजनीश दुबे ने दी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत संचालित मेडिकल कालेजों में कोरोना से संक्रमित अब तक लगभग 20,000 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 14 हजार मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष से ऊपर के 1277 मरीजों का उपचार किया गया है। एक हजार मरीजों को अब तक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पांच साल से कम आयु के 451 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 421 मरीजों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा मेडिकल कालेजों व संस्थानों में कोविड-19 से सक्रंमित 230 सिजेरियन डिलेवरी की गयी एवं 465 मरीजों की डायलिसिस की जा चुकी है। डा. दुबे ने बताया कि कोविड-19 से गम्भीर रूप से सक्रंमित 992 मरीजों को बाइपैप दिया गया जिनमें से 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। 251 मरीजों को एचएफएमसी दिया गया जिनमें से अब तक 182 मरीज ठीक हो चुके हैं। अति गम्भीर मरीजों में 262 मरीजों को रेमिडिसबेर इन्जेक्शन दिया गया। इनमें से 154 मरीज ठीक हो चुके हैं। 57 मरीजों को टासिलीजॉम दवा दी गई जिनमें 36 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 833 अति गंभीर मरीजों को वेन्टीलेटर पर रखा गया, जिनमें 62 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के कोविड सेन्टर्स के आइसोलेशन बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के 11 मेडिकल कालेजों में निशुल्क रेमिडिसबेर इन्जेक्शन व दो सेण्टरों एसजीपीजीआई तथा केजीएमयू , लखनऊ में निशुल्क टासिलीजॉम दवा भी उपलब्ध कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें