पीयूष को मिला इमर्जिंग लीडर एजुकेशन सम्मान
Lucknow News - लखनऊ में एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान को ग्लोबल एजुकेटर्स कॉन्क्लेव में इमर्जिंग लीडर इन एजुकेशन का पुरस्कार मिला। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उन्हें यह सम्मान...

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान को ग्लोबल एजुकेटर्स कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स में इमर्जिंग लीडर इन एजुकेशन के प्रतिष्ठित सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने यूनिफ्यूजन कंसल्टेंट्स और लॉर्ड कृष्णा फाउंडेशन की ओर से होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। श्री चौहान को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, नवाचार को बढ़ावा देने, और युवाओं के समग्र विकास हेतु उनके प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए दिया गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी उपस्थित रहे। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।