Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPhD Admission Schedule for Part-Time Courses at Lucknow University 2024-25 Released

एलयू में पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार, दस्तावेजों का सत्यापन आज से

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारणी जारी की गई है। इसमें रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि निर्धारित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

- शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारिणी जारी लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि तय कर दी गई है। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी की गई है।

प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का विवरण जारी किया गया है। सूची में तिथि और समय दोनों निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेकर आना होगा।

इन विषयों के साक्षात्कार की तिथि तय

प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव के अभ्यर्थियों को 25 जनवरी, अरब कल्चर व अरेबिक के 16 जनवरी, वनस्पति विज्ञान के नौ जनवरी, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी के 17 जनवरी, भूगर्भ विज्ञान के 13 जनवरी, लाइब्रेरी एंड इंफार्मेंशन व दर्शनशास्त्र के रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन 11 जनवरी को होगा। इसी तरह भौतिक विज्ञान के आठ जनवरी, समाज कार्य के 15 जनवरी और सांख्यिकी के 13 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

रेगुलर पीएचडी के चार विषयों की तिथि तय

एलयू में रेगुलर पीएचडी के चार विषयों के साक्षात्कार की भी तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके अनुसार, अरब कल्चर व अरेबिक विषय के सभी अभ्यर्थियों को 16 जनवरी और अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को बुलाया गया है। जबकि एमआईएच विषय के साक्षात्कार 15, 16, 17 व 18 जनवरी को होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें