Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPharmacist Accused of Extorting Money for Jobs Missing for Three Months

जियामऊ पीएचसी का फार्मासिस्ट तीन माह से फरार

Lucknow News - - फार्मासिस्ट पर नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने के आरोप -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Dec 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

- फार्मासिस्ट पर नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने के आरोप - सीएमओ कार्यालय ने आरोपी फार्मासिस्ट के बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने की जांच शुरू की

लखनऊ, संवाददाता।

शहर के जियामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से एनएचएम से तैनात फार्मासिस्ट करीब तीन माह से फरार चल रहा है। फार्मासिस्ट ने पीएचसी अधीक्षक को भी छुट्टी की किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है। पीएचसी, सीएमओ कार्यालय से लेकर अन्य लोग फरार फार्मासिस्ट के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। आरोप यह भी है कि फार्मासिस्ट विभाग के ही कई लोगों से उनके रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए लेकर फरार है। इसकी शिकायतें पीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक भी पहुंच रही हैं।

एनएचएम से जियामऊ पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट सितंबर से फरार चल रहा है। आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद है। आरोप है कि महानगर के अस्पताल में तैनात एक नर्स समेत कई स्वास्थ्य कर्मचारियों से कई लाख रुपए ले रखे हैं। आरोपी की कई शिकायतें सीएमओ कार्यालय से लेकर पीएचसी के स्टाफ व डॉक्टर तक पहुंची हैं। फार्मासिस्ट से एक नंबर पर हुई वॉट्सअप कॉल से बातचीत में खुद पर लगे आरोप बेबुनियाद बताया है। आरोपी ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए वह अस्पताल नहीं जा रहा था।

छुट्टी के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि आरोपी ने पीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक तीन माह पहले हुए हादसे की जानकारी किसी भी अधिकारी से साझा नहीं की। पीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल तिवारी ने बताया कि फार्मासिस्ट तीन माह से बिना बताए गायब है। उधर, एनएचएम प्रभारी एसीएमओ डॉ. एमएच सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी फार्मासिस्ट ने अचानक सीएमओ कार्यालय में एक्सीडेंट की बात कहते हुए स्वीकृति के लिए मेडिकल लगाया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। बिना मेडिकल बोर्ड के फिटनेस के फार्मासिस्ट की ज्वाइनिंग नहीं हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें